कल शहर में ट्रैफिक डायवर्जन:दशहरा के मौके पर शाम 5 बजे से बदलेगा रूट, 4 स्थानों पर पार्किंग के इंतजाम

0
188

कल यानि बुधवार को दशहरा के मौके पर शहर के कई मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है। रामलीला परेड रावण वध और दशहरा मेला के आयोजन के मौके पर ट्रैफिक डायवर्जन शाम 5 बजे से लागू किया जाएगा। मेला का आयोजन होने तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। वहीं 4 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

इस प्रकार रहेगा ट्रैफिक डायर्वजन
1. लालइमली चौराहा से कोई भी वाहन कारसेट परेड की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। जो वाहन लालइमली पर आ जाता है तो वह वाहन सिल्वर्टन तिराहा से VIP रोड होते हुए मेघदूत तिराहा से माल रोड जा सकेगा।
2. MG कॉलेज चौराहा से कोई भी वाहन साइकिल आदि कारसेट व नवीन मार्केट की तरफ नहीं जा सकेंगे। यह वाहन सिल्वर्टन तिराहा से होते हुए लालइमली चौराहा से कर्नलगंज की तरफ जा सकेंगे।
3. बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जाएगा। यह वाहन मेस्टन रोड होते हुए मूलगंज की तरफ व बड़ा चौराहा से चेतना चौराहा की तरफ जा सकेंगे।
4. चेतना चौराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जाएगा, बल्कि यह वाहन मेघदूत की तरफ जा सकेंगे।
5. मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा।
6. यतीमखाना चौराहा से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन लालइमली चौराहा की ओर जा सकेंगे।
7. पोस्ट ऑफिस तिराहा से कोई भी वाहन मेन रोड (परेड रोड) पर नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन NTC म्योर मील की ओर जा सकेंगे।
8. म्योर मील की तरफ से कोई भी वाहन कारसेट की तरफ नहीं जाएगा। यह वाहन MG चौराहा की ओर मोड़ दिया जाएगा।
9. लैंडमार्क तिराहा से कोई भी वाहन साइकिल आदि परेड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन बड़ा चौराहा की ओर मोड दिये जाएंगे।
10. गिलिस बाजार चौराहा (कोतवाली) से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जा सकेगा।

वाहन यहां कर सकेंगे पार्क
1. अस्पताल रोड के किनारे
2. नवीन मार्केट के अन्दर
3. सोमदत्त प्लाजा के सामने
4. क्रिस्टल पार्किंग परेड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here