आज पूज्य उदासीन समाधा आश्रम मरदनपुर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का स्वागत सिंधी समाज द्वारा किया गया इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सतीश महाना ने कहा किं मैं कानपुर के लिए सदा उपलब्ध था और आगे भी रहूंगा कानपुर मेरी जन्मभूमि के साथ-साथ मेरी कर्म भूमि भी है l समाधा आश्रम के सचिव हरीश बजाज ने सतीश महाना को पाखरं पहनाकर सिंधी परंपरा अनुसार उनका स्वागत किया वह भगवान श्री झूलेलाल की प्रतिमा भेंट की इस अवसर पर कानपुर महानगर की मेयर श्रीमती प्रमिला पांडे एवं राष्ट्रीय स्वयं संघ के संगठन मंत्री रामाशीष का स्वागत भी पाखरं पहनाकर किया गया वह भगवान श्री झूलेलाल जी की प्रतिमा भेंट की गई l इस अवसर पर मोहित यादव मनीष बसंतधानी किशन मुलानी मनोज मखीजा सीताराम खत्री अशोक अंशवानी हंसराज भगवानी श्यामलाल मूलचंदानी धनराज हासीजा मनोज आडवाणी लकी सावलानी टोनी आहूजा मनीष गोकलानी पप्पन मुखी चंद्रप्रकाश गंगवानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l