MLC चुनाव खत्म, 2 फरवरी को रिजल्ट:प्रयागराज-झांसी शिक्षक सीट पर सबसे ज्यादा 68.62% मतदान, कानपुर स्नातक सीट पर पड़े सबसे कम 40.93% वोट

0
37

UP विधान परिषद में स्नातक-शिक्षक की 5 MLC सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। प्रयागराज-झांसी शिक्षक सीट पर सबसे ज्यादा 68.62% मतदान हुआ है। सबसे कम 40.93 % वोटिंग कानपुर स्नातक सीट पर हुई है। अब 2 फरवरी को मतगणना होगी। सभी जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ। हालांकि मुरादाबाद में हंगामा हुआ है।

मुरादाबाद में वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर भाजपा ब्लॉक प्रमुख और सपा महानगर अध्यक्ष भिड़ गए। ये विवाद मुरादाबाद के खंड विकास कार्यालय पर बने बूथ पर हुआ। समाजवादी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि पोलिंग बूथ पर सपा के पोलिंग एजेंटों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

विवाद बढ़ने पर पुलिस ने खदेड़कर भाजपा-सपा नेताओं को पोलिंग बूथ से बाहर कर दिया। हंगामा कर रहे सपा नेता की स्कॉर्पियो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। डीएम और एसएसपी भी पोलिंग बूथ पहुंचे। फिलहाल, स्थिति सामान्य है। शिक्षक दोबारा वोट डालने लगे हैं। इस हंगामे पर पुलिस की तरफ से अभी कोई लिखा-पढ़त नहीं की गई है।

शाहजहांपुर में वित्तमंत्री ने दिया वोट
शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि 5 सीटों के इस चुनाव में भाजपा को हर सीट पर विजय मिलने वाली है। शिक्षकों की बेहतरी के लिए असली काम सिर्फ भाजपा प्रत्याशी ही कर सकते हैं। पिछले चुनाव में जीतकर आए प्रत्याशियों ने इसको साबित भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here