केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। वित्त मंत्री निर्मला आज 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी। अगले साल लोक सभा चुनाव होने के चलते मोदी सरकार के लिए यह बजट काफी अहम माना जा रहा है। आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होने के चलते लोगों और कॉर्पोरेट सेक्टर को भी इससे बड़ी उम्मीदें हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार इस बार बड़े आर्थिक फैसलों के साथ-साथ आम लोगों को भी बड़ी राहत दे सकती है।