काम के सिलसिले में घर से बाहर जाने वाले ही कोरोना का संक्रमण लेकर घर आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की कांटेक्ट ट्रेसिंग में हकीकत सामने आई है। सबसे अधिक संक्रमण दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम से लेकर आए हैं। बाहर से संक्रमण लेकर आए और स्वजन को संक्रमित कर दिया। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करके कहा है कि अगर दिल्ली-मुंबई और गुरुग्राम से आएं तो सतर्कता बरतें।
सात दिनों तक घर वालों से अलग कमरे में रहें। उसके बाद भी घर के किसी सदस्य में लक्षण उभरते हैं तो स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूप को सूचित करके अपनी जांच कराएं, जिससे वायरस की चेन तोड़ी जा सके। शहरी क्षेत्र में फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सबसे अधिक संक्रमित कल्याणपुर, रावतपुर, विनायकपुर, नौबस्ता, नवाबगंज और बर्रा क्षेत्र के हैं।
राहत की बात है कि आइआइटी में संक्रमण नहीं फैल रहा है। इससे पहले की हर लहर में सर्वाधिक संक्रमित आइआइटी से ही रिपोर्ट होते थे। रैपिड रिस्पांस टीम के नोडल अफसर डा. गौरव त्रिपाठी ने बताया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग में घर वालों की बाहर आने-जाने की वजह से संक्रमण आने की बात सामने आई है। इस वजह से स्वजन व अन्य संक्रमित हो रहे हैं।
आरआरटी के कोआर्डिनेटर अमित गौड़ ने बताया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग में लखनऊ, दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई से बराबर आने जाने वाले अधिक मिले हैं, जिसकी वजह से संक्रमण फैला है। बाहर से आएं तो जरूर कराएं जांचसीएमओ डा. आलोक रंजन का कहना है कि शहर से बाहर आएं तो सतर्कता जरूर बरतें। साथ ही अपने क्षेत्र के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना की जांच जरूर कराएं।अगर नहीं हो सके तो सीएमओ के उर्सला अस्पताल स्थित कंट्रोल रूप में भी संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान घर में अलग रहें और मास्क जरूर लगाएं।