कानपुर के हैलट अस्पताल में लगी आग:जच्चा-बच्चा वार्ड के मीटिंग हॉल में उठीं लपटें, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

0
122

कानपुर के हैलट अस्पताल में जच्चा-बच्चा वार्ड में आग लगने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची और 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सीएफओ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जच्चा-बच्चा वार्ड के मीटिंग हॉल में आग लगी थी। दो फायर स्टेशनों से सूचना के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, आग लगने का कारण संभवत शॉर्ट सर्किट है।

हैलट अस्पताल में रविवार रात 10:45 बजे आग लगने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। हैलट के कर्मचारियों ने पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका। फायर ब्रिगेड की मिनी कंट्रोल रूम में सूचना के बाद कर्नलगंज फायर स्टेशन और फजलगंज फायर स्टेशन की 4 गाड़ियां हैलट अस्पताल पहुंची। 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सीएफओ दीपक शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया की हैलट अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर स्टेशनों से 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची।

यहां मौके पर देखा गया कि जच्चा-बच्चा वार्ड के मीटिंग रूम में जहां डॉक्टर बैठते हैं वहां आग लगी थी। फायर ब्रिगेड ने तुरंत ही आग बुझाने का काम शुरू किया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद वार्ड के ऊपरी हिस्से में भी में सर्च किया गया। आग लगने का कारण संभवत शॉर्ट सर्किट है ,आग लगने से रूम के अंदर का सामान जल गया है। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here