कानपुर:उच्च तापमान से बना कम वायुदाब का क्षेत्र, तापमान 41 डिग्री के पार

0
483

कानपुर, 07 मई । पिछले दिनों बारिश और आंधी से मौसम में बदलाव हो गया था और तापमान में कमी आ गई थी जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली पर एक बार फिर सोमवार को सूर्य की सीधी पड़ रही किरणें तापमान को बढ़ा दिया। पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया और लोग गर्मी में बेहाल हो उठे। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि उच्च तापमान होने से कम वायुदाब का क्षेत्र बन रहा है। जिससे मौसम में एक बार फिर बदलाव आएगा। 


सूरज के तेवर तल्ख होने से उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में चिलचिलाती धूप के साथ गर्म हवा के थपेड़ों से लोगों का बुरा हाल है। सुबह आठ बजे से ही धूप के साथ शुष्क हवा लोगों को परेशान करने लगी। चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. अनिरूद्ध दुबे ने बताया कि सूरज की किरणें सीधे जमीन पर पड़ रही हैं। जिससे वातावरण में नमी की कमी चल रही है और लोग गर्मी से बेहाल हो रहें हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों लगातार हवाओं की दिशाएं बदलने से पारे में मामूली अंतर रहा लेकिन सोमवार को उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलने लगी जिससे पारे में रविवार के सापेक्ष कुछ बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि हवाओं की दिशाएं बदलने से जहां रविवार को सुबह नौ बजे तक 27 डिग्री पारा तो वहीं सोमवार को 30 डिग्री पार कर गया है और दोपहर तक अधिकतम पारा 41.8 डिग्री जा पहुंचा। जो सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। हालांकि दिन में आंख मिचौली खेल रही धूप के चलते न्यूनतम तापमान में कमी रही और 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहा, वातावरण में नमी की कमी है जिससे आर्द्रता रोजाना घट रही है। जिससे लू के थपेड़े रोजाना घातक साबित हो रहें हैं।
उन्होंने बताया कि हवाओं की दिशाएं बदलने से आज की सुबह आर्द्रता 66 फीसदी दर्ज की गई, इसी तरह दोपहर की आर्द्रता 38 फीसदी रही जो रविवार से तीन फीसदी कम रही। इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ धूल चलने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी महसूस कर रहें हैं। बताया कि पारे में फिर बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है जिससे तापमान बढ़ने से कम वायुदाब का क्षेत्र बन रहा है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर छुटपुट बारिश भी हो सकती है और हवाओं के साथ बिजली की चमक से भी इंकार नहीं किया जा सकता। कहा कि इसके बावजूद मौसम शुष्क रहेगा जिससे लोगों को गर्मी बराबर सताती रहेगी और लू लगने की संभावना अधिक रहेगी। ऐसे में लोगों को बिना गमझे के दोपहर में बाहर नहीं निकलना चाहिये और पानी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिये। जिससे डिहाइड्रेशन से बचा जा सके।
धूप छांव के बीच सताती रही गर्मी
सेमवार को सुबह आठ बजे से ही सूरज के तेवर यह जताने लगे कि आज का मौसम बदला सा रहेगा।

दोपहर तक भीषण गर्मी और लू से शहरवासी हलाकान रहें, तो वहीं दोपहर के बाद आसमान में कुछ बदलाव आया और धूप छांव का खेल चलता रहा लेकिन गर्मी से शहरवासियों को कोई राहत नहीं मिल सकी। इसके साथ ही मौसम के इस बदले रूख से शहर में जगह-जगह पर लगे ठंडे पेय पदार्थों की मांग बढ़ गई। खासतौर पर लस्सी, बेल का जूस और आम का पना की दुकानों पर अधिक भीड़ देखी गई। आज के मौसम को देखते हुए राहगीर गर्मी से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थ पीने को मजबूर रहे जबकि बीते दिनों ठंडे पेय पदार्थों का बाजार काफी धीमा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here