कानपुर : रेलवे ट्रैक पर मिला इंजीनियरिंग छात्र का शव, हत्या व दुर्घटना में फंसी गुत्थी

0
366

कानपुर, 09 मई । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्थित नर्वल थानाक्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर पॉलीटेक्निक इंजीनियरिंग छात्र का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मृतक छात्र के शरीर पर कपड़े न मिलने से घटना संदिग्ध लग रही है। जबकि पुलिस घटना को छात्र के चलत ट्रेन से गिरने का मान रही है। घटना को लेकर पुलिस परिजनों को जानकारी देते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।

करबिगवां में रहने वाले अवनीश सिंह चौहान (21) रूमा स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से पॉलीटेक्निक इंजीनियरिंग का छात्र था। बीती देर रात उसका लहूलुहान शव नर्वल क्षेत्र से गुजर रहे रेलवे ट्रैक के पास देख ग्रामीणों ने महाराजपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान मृतक के पास मां रमी सिंह का आधार कार्ड मिला। शिनाख्त के आधार पर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। बुधवार सुबह महाराजपुर पुलिस ने घटना में कार्यवाही करने से इंकार करते हुए घटनाक्षेत्र नर्वल बताकर पल्ला झाड़ लिया।

इसके बाद पहुंची नर्वल पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस का परिजनों ने पैसेंजर ट्रेन का टिकट दिया। जिसे मंगलवार शाम सात बजे खरीदा गया था। पुलिस के मुताबिक छात्र चलती ट्रेन से गिरकर मौत होने की बात कह रही है। जबकि परिजन बेटे के शरीर से कपड़े गायब होने पर हत्या का शक जता रहे हैं। परिजनों की आशंका के चलते पुलिस ने हत्या और दुर्घटना के बिन्दुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here