नई दिल्ली, 11 मई । सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने अभी उन्नाव बलात्कार कांड जांच के मामले में किसी भी तरह की जानकारी किसी मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ साझा नहीं किया है। एजेंसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने अभी तक उन्नाव कांड से जुड़ा कोई भी अपडेट, निष्कर्ष या मत किसी से साझा नहीं किया है।
अगर इस तरह की कोई जानकारी मीडिया में आ रही है तो उसके बारे में एजेंसी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि यह अनुमान पर आधारित खबरें हैं और तथ्य से इसका कोई लेना-देना नहीं है। उल्लेखनीय है कि भाजपा के उन्नाव से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर इस कांड के आरोपी हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाले परिवार की एक लड़़की के साथ बलात्कार किया।