वर्ल्ड खबर एक्सप्रेस न्यूज
कानपुर: बिधनू इलाके में रविवार दोपहर साइकिल से घर जा रहे युवक को तेज रफ्तार बाइकसवार ने टक्कर मार दी . हादसे के बाद घायल साइकिल सवार की इलाज के दौरान एलएलआर हॉस्पिटल में मौत हो गयी .
जानकारी के अनुसार बिधनू के रमईपुर निवासी सुशील 37 वर्ष पुत्र हरिलाल दोपहर 3 बजे साइकिल से साढ़ – जहानाबाद मार्ग की तरफ से आ रहा था जैसे ही वो रमईपुर वाइन शॉप के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी टक्कर लगते ही साइकिल सवार उछलकर सड़क में दूर जा गिरा उधर हादसे के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग निकला .
आनन फानन इलाकाई लोगों ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायल साइकिल सवार को बिधनू सीएचसी पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हैलेट रिफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ।