नई दिल्ली, 17 मई । कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के फैसले के खिलाफ वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में पर्सनल कैपेसिटी के तहत हस्तक्षेप करने की अनुमति मांगी है। अपनी याचिका में जेठमलानी ने कहा है कि राज्यपाल वजूभाई वाला ने अपने फैसले से पद की गरिमा कम करने का काम किया है।
उन्होंने अपने पद और अधिकारों का दुरुपयोग किया है। आपको बता दें कि कल देर रात सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में येदियुरप्पा के आज हुए शपथग्रहण समारोह को रोकने से इनकार कर दिया था। शपथग्रहण के खिलाफ कांग्रेस और जेडीएस की दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने रात दो बजकर दस मिनट पर सुनवाई शुरू की। इस मामले पर कोर्ट ने कोई भी अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया । कोर्ट इस मामले पर कल यानि 18 मई को सुनवाई करेगा।