कानपुर।। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत श्याम नगर स्थित सिद्धनाथ चौराहे पर शिरकत की। सूत्रों की माने तो पहले केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री को लोग एक साफ जगह पर ले गए जहां उन्होंने झाड़ू लगाने से इनकार कर दिया । साथ ही साथ अपनी नाराजगी भी जताई । इसके बाद थोड़ी दूर पर ही उन्हें कूड़ा दिखा तो वहां पहुंचकर वह सफाई पर जूट गये । इसे देखकर आम जनता मे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया । क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि इस तरह दिखावा ना कर मंत्री जी ! ने एक नई मिसाल पेश की है । जिसे देख क्षेत्रीय लोग भी मंत्री के साथ साफ सफाई में हाथ बताने लगे सबसे पहले उन्होंने सजीव प्रसारण पर देखा।