लखनऊ शूटआउट :मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कल्पना का सरकार पर भरोसा

0
368

लखनऊ में शुक्रवार रात को पुलिस कॉंस्टेबल द्वारा मारे गए एप्पल के स्टोर मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने उनकी सरकारी आवास पहुंची। उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद थे। सीएम से मिलने के बाद कल्पना ने कहा कि मुझे राज्य सरकार पर पूरा भरोसा है। सीएम साहब ने मुझे मदद का भरोसा दिया है।

कल्पना तिवारी ने बताया कि इस हादसे के बाद हम लोग सीएम से मिलना चाहते थे, इसीलिए आज मुलाकात करवाई गई। सीएम साहब ने कहा कि राज्य सरकार हमारे परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि बच्चों की पढ़ाई और जीवन सुरक्षित रहे। विवेक की मां के नाम 5 लाख की एफडी और बच्चों की पढ़ाई के लिए 25 लाख की फिक्स्ड डिपॉजिट रहेगी l सरकारी नौकरी का भी आश्वासन l

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here