लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए कवायत तेज कर दी है l हाईकमान के निर्देश के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक से लेकर सांसद तक अपने-अपने क्षेत्रों में गांव गांव में जनसंपर्क शुरू कर दिया है l गांव चलो अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनोद कटियार ने विवापुर ,देव ,ब्रह्मपुर ,देवीपुर ,नेरा ,कृपालपुर ,देवीपुरा, डेरा आदि गांव में पदयात्रा की l वह घर- घर जाकर लाभार्थियों से जनसंपर्क किया l इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन उपयोगी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया l इस दौरान जिला महामंत्री रेणुका सचान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विष्णु दिवाकर ,जिला उपाध्यक्ष मलखान सिंह चौहान , मंडल अध्यक्ष राजेश अवस्थी ,जितेंद्र चौहान, पंकज सचान धर्मेंद्र सचान ,सतीश मिश्रा , महिला मोर्चा से मंडल मंत्री रेखा नायक ,अनीता आदि शामिल नहीं l