उत्त प्रदेश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए 12 जनवरी को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला किया. यूपी में बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में कृष्णा पटेल वाले अपना दल के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट तेज हो गई है सूत्रों की मानें तो सीटों पर फैसला भी जल्द होने की संभावना है l
उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने कृष्णा पटेल ग्रुप वाली अपना दल पार्टी से समझौता हुआ है और लोकसभा चुनाव में साथ उतरेंगे. अभी दोनों पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगीं अभी ये तय नहीं हुआ है लेकिन जल्दी ही इस पर सलाह मशविरा किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर संजय सिंह इन दिनों ‘भाजपा भगाओ, भगवान बचाओ यात्रा’ के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. खाका भी तैयार किया जा रहा है l