15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सायं 4:00 बजे देशभर के प्रमुख सिंधी नेताओं को एक प्लेटफार्म पर …देखना ना भूलें
\\ Hamari Nazar News Desk //
15 अगस्त 1947 देश की आजादी का दिन और सिंधी समाज को आजादी के बाद सिंध से विस्थापित होने का दर्द, लगभग 74 वर्ष बीत जाने के बाद जहां हिंदुस्तान में समाज के तमाम लोगों ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर सफलता अर्जित कर स्वयं एवं देश को नई ऊंचाइयों पर ले गए वहीं तमाम समाज के लोग कई कारणों से गरीब और तमाम गरीबी रेखा के नीचे आ गए और आज इस देश में उन लाखों गरीब लोगों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है वह सारे गरीब आज अपने आप को देश में अनाथ महसूस कर रहे हैं कारण है सिंधी समाज का राजनीति में मजबूत न हो पाना इन हालातों को देखकर हमारी नजर न्यूज़ ने यह बीड़ा उठाया की सिंधी समाज के लोगों को राजनीत में आगे क्यों नहीं आना चाहिए इसी विषय को लेकर गत 13 जून 2021 से सिंधियों को राजनीति में आना चाहिए विषय पर देशभर के सिंधी नेताओं के सामने विषय रखा और इस पर निरंतर चर्चा की 8 एपिसोड और लगभग 40 सिंधी नेताओं से चर्चा करने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि सिंधी समाज को देश एवं प्रदेश की राजनीति में अधिक सक्रियता के साथ भाग लेना चाहिए तभी देश में रह रहे सिंधी समाज के लोगों के लिए अच्छे दिन आ पाएंगे इस सार्थक चर्चा का ही परिणाम है की आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश के लगभग 40 सिंधी नेता अपने देश में रहने वाले दो करोड़ सिंधियों के लिए चर्चा करेंगे कि वह समाज के लोगों को राजनीति में कैसे आगे बढ़ाए

अशोक अंशवानी
(प्रधान संपादक )
हमारी नजर न्यूज़